रुडकी, मार्च 7 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से 16 मार्च को देहरादून में एक मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश भर के धावक प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। संस्था से जुड़े मास्टर एथलीट श्रीगोपाल नारसन और राजयोगी ब्रह्मकुमार सुशील ने शुक्रवार को बताया कि मिनी मैराथन में राज्यभर से धावक भाग ले रहे है। उनके उत्साहवर्धन के लिए कई राजनेता, खेल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बताया कि राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान फाउंडेशन की खेल शाखा अपने मूल संगठन ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे मैराथन, साइकिलिंग, मोटरबाइकिंग और ट्रैकिंग आदि के माध्यम से काम करती रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...