संभल, सितम्बर 24 -- नगर पालिका मैदान में बुधवार को बिहार से आए कलाकारों ने राजयोगी राजा भर्तृहरि के नाटक का शानदार मंचन किया। रामलीला मंडली द्वारा राजा भर्तृहरि के नाटक मंचन से पूर्व राजा भर्तृहरि जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि राजा भर्तृहरि, जिन्हें योगी भर्तृहरि के नाम से भी जाना जाता है। उनके जीवन की कहानी भारतीय लोक कथाओं और नाटकों का एक लोकप्रिय विषय है। राजा के वैराग्य और संन्यासी बनने की कहानी पर आधारित नाटक, लोकगाथा और किस्से समय-समय पर विभिन्न मंचों पर प्रस्तुत किए जाते हैं। तत्पश्चात कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन प्रारंभ किया गया। लीला का शुभारंभ श्री गणेश जी का पूजन मुख्य अतिथि एएसपी कुलदीप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार एवं ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने किया। इस दौरान कशिश कौशल, सौरभ मुखिया, अनंत गर्ग, समीर, राज...