कानपुर, मार्च 4 -- बिधनू। अफजलपुर गांव में देर रात कमरे में राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। अफजलपुर गांव निवासी राजमिस्त्री 45 वर्षीय हरिशंकर उर्फ छोटे सोनकर परिवार सहित रहता था। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में श्रीमदभागवत कथा चल रही है। सोमवार को राजगीर हरिशंकर अपने घर से करीब 200 मीटर दूरी में कथा सुनने गया था फिर देर शाम को घर लौटा और देर रात खाना पीना कर कमरा में सोने चला गया था। मंगलवार सुबह देर तक सोकर नहीं उठा तो बेटे ने मकान की दूसरी मंजिल के कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो हरिशंकर पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी के फंदे से लटक रहा था। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...