गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादनगर। गांव गढ़ी से राजमिस्त्री को अगवा कर गांव भोवापुर ले जाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में राजमिस्त्री को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के पिता ने मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। गांव गढ़ी निवासी छोटेलाल ने बताया कि मेरा पुत्र मानव राजमिस्त्री का काम करता है। बुधवार रात को मानव को एक युवक अगवा कर भोवापुर ले गया। आरोप है कि मानव को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मानव को गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन हालत गंभीर होने पर दिल्ली के जीटीबी के लिए रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...