फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गांव शाहजहांपुर में 14 नवंबर को राजमिस्त्री का काम करने आए एक व्यक्ति के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने संदर्भ में दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव लतीफपुर जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश निवासी नैनपाल का कहना है कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। 14 नवंबर को गांव शाहजहांपुर के मोहन और सुनील के कहने पर वह काम करने के लिए उनके गांव गया था। जहां पर उसे दयापाल, साजन, मनोहर, सुंदर, हरीश व 10, 12 लोगों ने पेट्रोल पंप के पास मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...