मेरठ, मई 22 -- ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे जिला आजमगढ़ हाल पता मेवला फ्लाईओवर निवासी राजमिस्त्री जियालाल और रमेश को पीछे से आए रहे बाइक सवार दोनों टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान जियालाल की मौत हो गई। मृतक के बेटे नीवेश की तरफ से थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उधर, ब्रहमपुरी इंस्पेक्टर रमाकान्त पचौरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...