हरदोई, मई 17 -- हरदोई। बेहटागोकुल थानाक्षेत्र के खेरिया गांव निवासी रामचन्द्र राजमिस्त्री था। मृतक के भाई बाबूराम ने बताया कि तीन माह से रामचन्द्र मानसिक रूप से परेशान था। शुक्रवार की शाम को घर से बिना बताए निकल गया। उसके बाद काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह गांव से आधा किलोमीटर दूर लखनऊ बरेली रेलवे लाइन के डाउन लाइन पर रामचंद्र शव क्षत विक्षत अवस्था में देखा गया। भाई ने बताया कि रामचंद्र के पांच बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...