हरदोई, जुलाई 8 -- पाली। लेंटर के लिए सरिया डाल रहे राज मिस्त्री और लेबर बिजली का करंट लग गया। थानाक्षेत्र के गांव मेहंदीपुर निवासी छंगा राज मिस्त्री का काम करते हैं। इनके साथ दौलतपुर भोरापुर निवासी प्रवीण मजदूरी करता है। दोनों लोग धर्मपुर गांव में सत्यप्रकाश के मकान निर्माण का काम कर रहे थे। सोमवार को सुबह लेंटर डालने से पहले सरिया बिछाने का काम कर रहे थे। पास निकली 11 हजार वोल्टेज की लाइन में धोखे से सरिया छू गई, जिससे दोनों के बिजली का जोरदार करंट लगने से वह चिपक गए। सत्यप्रकाश ने सरिया पर लाठी मारी, जिससे दोनों छूट कर जमीन पर गिर पड़े। करंट लगने से छंगा और प्रवीण के हाथ झुलस गए। घाव होने से गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...