महोबा, जनवरी 4 -- महोबा, संवाददाता। कानपुर सागर राजमार्ग में शहर से बरा नाला तक पांच किमी सड़क पूरी तरह से खराब होने के कारण हादसों का खतरा बढ़ गया है। राजमार्ग में गड्ढा होने के कारण हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। लोगों ने राजमार्ग को गड्ढा मुक्त कराने की मांग उठाई है। कानपुर सागर राजमार्ग में शहर के खजुराहो रेलवे पुल के पास से बरा नाला तक सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए है। जिससे हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है। मामना गांव के पास ट्रामा सेंटर का निर्माण हो रहा है। निर्माण में लगे वाहनों की दिन भर धमाचौकड़ी से सड़क का कचूमर निकल रहा है। यहां के आस पास के गांव के लोग भी वाहनों की चहल कदमी का दंश झेल रहे है। सड़क खराब होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। लोगों का कहना है कि एक ओर सरकार सुगम यात्रा के लिए सड़कों का निर्माण करा रही है मगर राजमार्ग में स...