महोबा, नवम्बर 27 -- महोबा, संवाददाता। राजमार्ग में तेज गति से भाग रहे ऑटो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो में सवार दस यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को पुलिस की मदद से एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौका पाकर ट्रक भाग गया। गुरुवार को कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में ऑटो क्षमता से अधिक सवारियां भरकर महोबा आ रहा था। झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन में किड़ारी फाटक बंद होने के कारण वाहन खड़े थे। तेज गति से आ रहे ऑटो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार बरबई निवासी 38 वर्षीय कलावती, हमीरपुर के मुस्करा निवासी 62 वर्षीय प्रकाश तिवारी, सिजवाहा निवासी 65 वर्षीय दीनदयाल, गुहरा गांव निवासी 24 वर्षीय रोहित, भटीपुरा निवासी 30 वर्षीय सुरेश, हमीरपुर निवासी 44 वर्षीय रा...