हापुड़, सितम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गाड़ी की खिड़की पर लटक कर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की स्थानीय लोगों में काफी चर्चा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है। जिससे उनके हौसले बुलंद होते है। खासकर युवाओं में सस्ती लोकप्रियता पाने और रील के चक्कर में जान को जोखिम में डाल देते है। उनको न तो अपनी और न ही दूसरों के जान की परवाह है। उन्होंने कहा वीडियो वायरल होते ही पुलिस ऐसे युवाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ जुर्माना के साथ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करे। मुकदमा दर्ज होने के बाद युवा स्टंट करने से बचेंगे और दूसरे स्टंट करने वालों को भी जागरूक करेंगे। पश्चिम उत्तर प्रदे...