मथुरा, अगस्त 19 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी से भरे कंटेनर में आग लगने से हड़कम्प मच गया। दमकल की तीन गाड़ियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। चालक बेंगलुरु से बैटरी लेकर नोएडा जा रहा था। कंटेनर में करीब 50 लाख रुपये की बैटरी थीं। हरियाणा नूंह की बीआर रोडलाइंस कंपनी का कैंटर चालक शौकीन तीन दिन पूर्व बेंगलुरु से बैटरी लेकर नोएडा के लिए चला था। मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे कैंटर राजमार्ग पर मंडी चौराहे के निकट पहुंचा, तो कैंटर से धुआं निकलने की सूचना उसे पास से गुजर रहे बाइक चालक ने दी। चालक ने तुरंत ही कैंटर को किनारे लगाया और कूद गया। बीआर रोड लाइंस कंपनी के मालिक सलीम ने बताया कि कैंटर में करीब पांच हजार बैटरियां भरी थीं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये होगी। चालक शौकीन बैटरियों को बेंगलुरु से लेकर नोएडा जा रहा था। आग किन कारणो...