गंगापार, दिसम्बर 8 -- दिघिया, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर दिघिया बाजार में अधूरी नाली की वजह से पानी राजमार्ग पर फैला रहता है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मांडा क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर स्थित दिघिया पुलिस चौकी के पास नाली का गंदा पानी सड़क पर फैला रहता है। नाली के पानी और गंदगी से बाजार में बसे लोग परेशान हैं। साथ ही दुर्घटना का भी भय बना रहता है। राजमार्ग पर जा रहे चार पहिया वाहनों द्वारा उड़ाए गए नाली के पानी से अक्सर स्कूली छात्र, छात्राओं और बाइक सवारों के कपड़े गंदे हो जाते हैं। बाजार निवासी डॉ रामआसरे यादव ने बताया कि राजमार्ग पर अधूरा नाला बनने से दूषित पानी उनके गेहूं की फसल को भी बर्बाद कर रहा है। बाजार के तमाम लोगों ने जनहित में अधूरी नाली अविलंब ठीक कराने की स्थानीय ...