महोबा, नवम्बर 6 -- कुलपहाड़, संवाददाता। जिले में खाद की समस्या से किसानों को निजात नहीं मिल पा रहा है। खाद को परेशान किसानों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए खाद वितरण में लापरवाही के आरोप लगाए है। सड़क जाम किए किसानों को पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया। पिछले दो माह से किसान खाद के लिए परेशान हो रहे है। गुरुवार को किसानों ने झांसी मिर्जापुर राजमार्ग में विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का अरोप है कि खाद न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समितियों में लाइन लगाने पर किसानों को लाठियां खानी पड़ रही है। समय पर खाद न मिलने से रबी की फसलों की बुबाई में लगातार पिछड़ रहे है। एक-एक बोरी खाद देकर किसानों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। सुगिरा रोड पर किसानों के द्वारा राजमार्ग जाम करने की सूचना पर तहसीलदार प्रमित सचान और कोतवाली प्र...