साहिबगंज, जनवरी 31 -- साहिबगंज। राजमहल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर का विश्वनाथ चौबे (55) बीते दो दिनों से लापता हैं। उनके परिजन काफी खोजबीन करते थक गये हैं, लेकिन उनका अता-पता नहीं चल रहा है। इसके बाद इसकी सूचना थाना को दी गई है। परिजन के अनुसार, विश्वनाथ चौबे से अंतिम बार गुरूवार को दिन में बात हुई थी। उस समय उन्होंने बताया की वो पीरपैंती रेलवे स्टेशन पर हैं और ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। जिससे वे घर लौट सकें। इसके बाद वो ना तो घर आये और ना कही उनका पता चल रहा है। पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...