साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- साहिबगंज। झारखंड विधानसभा के सत्र के दौरान क्षेत्र की समस्या को प्रमुखता से राजमहल विधायक एमटी राजा ने रखा। क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष विधायक ने रखा हैं। जिसमें सरकार ने सदन के माध्यम से सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही इस दिशा पर कार्य का क्रियान्वयन कराया जाएगा। ट्रामा सेंटर खुलने से दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से हो पाएगा। इसके अलावा भी कई गंभीर समस्याओं को विधायक ने उठाते सुविधा बढ़ाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...