साहिबगंज, अगस्त 29 -- राजमहल, प्रतिनिधि। गणेश पूजा के मौके पर शहर के नील कोठी स्थित काली घाट गंगा तट पर बीते गुरुवार की देर शाम सार्वजनिक गणेश पूजा समिति की ओर से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। मौके पर बनारस से आए सात सदस्यीय पुरोहित की टीम के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ गंगा आरती एवं भजन कीर्तन आदि किया गया। मुख्य यजमान पूजा कमेटी के पूजा प्रभारी सूरज यादव बने। इस दौरान हर हर गंगे हर हर महादेव जय मां गंगे के जयकारे से पूरा माहौल भक्ति में हो गया। मौके पर शंकर घोष, मीना देवी, अभी यादव, शुभम कुमार, गौरव कुमार, राहुल आले आदि सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...