साहिबगंज, जून 1 -- राजमहल , प्रतिनिधि। मुंडली स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज परिसर में रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता व कवि गोपाल चंद्र मंडल, कैलाश पति मंडल ने कॉलेज के कर्मचारी प्रकाश महतो की मदद से आंध्रप्रदेश से लाये गये बालम खीरा का पौधरोपण किया। मंडई स्थित पगली दुर्गा मंदिर परिसर में दो, कन्हैया स्थान मंदिर परिसर में एक-एक बालम खीरा का पौधा लगाया गया। बताया जाता है की यह औषधीय गुणों वाला है । मौके पर प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि बरसात में हमलोगों को कम से कम पांच पेड़ लगायें। बारिश जल का संरक्षण करना चाहिए। इससे सभी को काफी लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...