साहिबगंज, जून 7 -- राजमहल , प्रतिनिधि। झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग द्वारा 9 अप्रैल से 06 जून तक आयोजित आठ सप्ताह की प्रोन्नतिचर्या प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अधिकारियों के बीच प्रोजेक्ट वर्क एंड प्रेजेंटेशन विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को विशेष प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया।इस क्रम में राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रेजेंटेशन, अनुसंधान कार्य, और प्रशिक्षण के दौरान प्रदर्शित उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया गया। मौके पर झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक अखिलेश कुमार झा (भारतीय पुलिस सेवा) ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा किऐसे अधिकारी न केवल विभाग की गरिमा बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में पुलिस के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ करते हैं।...