नैनीताल, मई 30 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राजभवन नैनीताल में शुक्रवार को गोवा राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें उत्तराखंड में रह रहे गोवा प्रदेश के निवासियों ने भाग लिया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने गोवा के निवासियों से संवाद किया और पूरे प्रदेश को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने कहा कि केंद्र द्वारा सभी राज्यों के स्थापना दिवस को प्रत्येक राज्य में मनाए जाने के निर्णय के तहत आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारत की विविधता को एकता के रूप में दर्शाते हैं। साथ ही हम सब को एक परिवार के रूप में जोड़ने का कार्य करते हैं। राज्यपाल ने कहा कि गोवा अपने अद्वितीय समुद्र तटों, प्राकृतिक दृश्यों और सांस्कृतिक विविधता को संजोए हुए है। क्षेत्रफल में भारत का सबसे छोटा राज्य होने के बावजूद...