भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से टीएमबीयू को सात नए असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। उनके काउंसिलिंग की प्रक्रिया तीन जुलाई को पूरी कर ली गई है, लेकिन पोस्टिंग नहीं हो सकी है। अब 23 अगस्त को प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो. विमलेंदु शेखर झा के योगदान के बाद ही यदि राजभवन से अनुमति मिलती है तो पोस्टिंग होगी। इस लेकर चुने गए शिक्षकों ने कई बार विवि प्रशासन को इस संबंधन में अवगत कराया है। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि राजभवन की अनुमति के बाद ही पोस्टिंग हो सकती है। जिन शिक्षकों की पोस्टिंग होनी है, उसमें शिल्पा कुमारी, राजलक्ष्मी, लक्ष्मी पांडेय, ममता झा, कुसुम भारती, प्रकाश कुमार साह और नीलू कुमारी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...