गाजीपुर, अगस्त 19 -- गाजीपुर। राजभर समाज ने सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरजू पांडेय पार्क में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेजा। मुख्य मांगों में राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की श्रेणी में शामिल करना, विमुक्त जाति प्रमाण पत्र को पुनः जारी करना और 'राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर का नाम सभी स्मारकों, दस्तावेजों व संस्थानों में पूर्ण रूप से अंकित करना शामिल है। इसके अतिरिक्त उन्होंने सुहेलदेव एक्सप्रेस और महाराजा सुहेलदेव यूनिवर्सिटी सहित अन्य संस्थानों के नाम में भी संशोधन की मांग की। साथ ही निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम 'बिजली पासी' से बदलकर 'बिजली राजभर' किए जाने की भी अपील की। प्रदर्शनकारियों ने समाज के गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड...