बुलंदशहर, जनवरी 25 -- पितामह भीष्म क्षत्रिय महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक साई नगर, बराल में आयोजित की गई। बैठक में राजपूत समाज के लोगों ने एकजुट होकर यूजीसी के निर्णयों का कड़ा विरोध जताया। समाज के वक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने राजपूत समाज की उपेक्षा जारी रखी, तो आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब दिया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता उमेश राणा ने की, जबकि संचालन राम भूल सिंह तोमर द्वारा किया गया। वक्ताओं ने कहा कि राजपूत समाज हमेशा से राष्ट्र और समाज निर्माण में अग्रणी रहा है, ऐसे में उसकी अनदेखी किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। समाज के लोगों ने सरकार से मांग की कि यूजीसी से जुड़े निर्णयों पर पुनर्विचार किया जाए और समाज की भावनाओं का सम्मान किया जाए।सभा के दौरान छपरावत निवासी राजकुमार सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ग...