सहारनपुर, अप्रैल 13 -- नानौता। शनिवार को गंगोह मार्ग स्थित सनातन धर्म धर्मशाला में राजपूत सभा नानौता द्वारा महाराणा सांगा की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यकर्ताओं ने सपा नेता रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा कि राणा सांगा न केवल एक पराक्रमी योद्धा थे, बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी थे, जिन्होंने अपने जीवन में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने राज्य की आजादी और सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष किया। रामभूल सिंह ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। नेत्रपाल सिंह चौहान, रामपाल सिंह, संजीव कुशवाह, भगवान सिंह, सुबोध चौहान, शिवकुमार राणा, भारत राणा, डा मनोज सिंह चौहान तथा विक्रांत पुंडीर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...