धनबाद, मार्च 7 -- धनबाद राजपूत विचार मंच का होली मिलन समारोह रविवार नौ मार्च को होगा। गुरुवार को मंच की बैठक में यह निर्णय लिया गया। महाराणा प्रताप भवन न्यू कॉर्मिक नगर में हुई बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की। तय हुआ कि रविवार को होली मिलन समारोह महाराणा प्रताप भवन में होगा। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पीएन सिंह होंगे। समारोह में समाज के लोगों से सपरिवार शामिल होने का आह्वान भी किया गया। बैठक में सुधीर प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, मनोज सिंह, विवेका सिंह, अमित सिंह, कुमार विक्रम सिंह, दीपक सिंह, अरविंद सिंह, शशिकांत सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...