धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद। भारतीय राजपूताना सेवा संगठन की ओर से रविवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में राजपूत मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में संगठन के गजेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस जिलास्तरीय आयोजन में बेंगलुरु से अनिल सिंह सिकरवार शिरकत करेंगे। उन्होंने धनबाद के सभी राजपूत समाज के लोगों को अपील की कि वे एक मंच पर आकर इस कार्यक्रम में शामिल हों। पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रकाश सिंह, विनोद सिंह, दर्शन सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह अविनाश सिंह, जय सिंह, ब्रह्मदेव सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...