हापुड़, अगस्त 14 -- गुरुवार को राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज, पिलखुवा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के समाजसेवी मनीष माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव कुमार चौहान ने की। कार्यक्रम में कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कई वक्ताओं ने वर्ष 1947 में देश के विभाजन के समय हुई भीषण त्रासदी पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। वक्ताओं ने बताया कि विभाजन के समय लाखों लोग अपने घर-परिवार, संपत्ति और जीवन से हाथ धो बैठे। यह त्रासदी भारतीय इतिहास के सबसे दर्दनाक पन्नों में दर्ज है। मुख्य अतिथि मनीष माहेश्वरी ने कहा कि देश के विभाजन की पीड़ा और उस समय का भयावह दृश्य आज भी कल्पना मा...