सासाराम, मई 22 -- राजपुर, एक संवाददाता। अंचल अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराए जाने के 122 प्रस्तावित मांग के विरूद्ध अब 96 लोगों को बासगीत पर्चा उपलब्ध करा दिया गया है। अंचलाधिकारी सिबू ने बताया कि 23 भूमिहीन लोगों को जमीन मुहैया कराया जाना अभी बाकी है। अंचल अंतर्गत कुल 122 भूमिहीन आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने का मांग संबंधित आवेदन कार्यालय को प्रदान किया था। जिनमें से 96 लोगों को भूमी प्रदान करते हुए बासगीत पर्चा उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पडरिया, मंगरवलिया व राजनडीह पंचायत में भूमिहीन आवेदकों को जमीन प्रदान किया जाना अभी रह गया है। इन सभी पंचायतों में लाभुकों के लिए भूमी को चिन्हित कर लिया गया है। संबंधित मुखिया से एनओसी मिलने में हो रहे देरी के कारण इन ...