बक्सर, अप्रैल 28 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र के सैकुआं गांव में एक युवक ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकुआं निवासी सर्वजीत राजभर के घर के लोग सोमवार की सुबह अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच उनके पुत्र राधाकृष्ण राजभर 22 ने मिट्टी के घर में लगे लकड़ी के धरन में गमछे का फंदा बना फांसी लगा ली। घरवालों ने देखा तो उसे तत्काल तियरा के एक निजी क्लीनिक में ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक पिछले महीने चोरी के एक मामले में जेल गया था। वह नशे का भी लती था। बताया जाता है कि नश...