चतरा, जून 17 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाना क्षेत्र के राजपुर बाजार में प्रिंस कुमार सिन्हा की मोबाइल दुकान में चोरी हो गई है। यह घटना सोमवार की देर रात की है। प्राप्त सूचना के अनुसार चोरों ने किसी बच्चे को वेंटीलेटर से घुसाकर दुकान में रखे मोबाईल लेकर फरार हो गये। इसके अलावा दुकान की गल्ले में रखे 1500 रुपए भी चोरी कर ली। सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोला तो कई मोबाइल दुकान से गायब पाया। इस दौरान काउंटर पर बच्चे के पैर का निशाना देखा गया। पीड़ित प्रिंस ने बताया कि इस चोरी से लगभग 80 हजार रुपए क्षति हुई है। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...