बक्सर, सितम्बर 30 -- राजपुर में मंगलवार को बसपा ने की चुनावी तैयारियों की बैठक विधानसभा के विभिन्न गांवों से जुटे हुए थे बसपा के कार्यकर्ता फोटो संख्या- राजपुर, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिकि पार्टियां अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दी है। इस कड़ी में मंगलवार को राजपुर में बहुजन समाज पार्टी की चुनावी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सरोज साधु ने किया, जबकि बतौर मुख्या अतिथि के तौर पर बसपा के केन्द्रीय स्टेट प्रभारी अनिल चौधरी मौजूद थे। काफी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी के लोगों ने गांव-गांव जाकर लोगों को जगाने का काम किया है। जिस तरह से वर्ष 2000 में हमने अपना यहां झंडा लहराया था। उसी तरह 2025 में भी यहां नीला झंडा लहराया जाएगा। राज...