चतरा, अप्रैल 26 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। कान्हाचट्टी सीओ ने एक बालू लदा ट्रेक्टर को दारीदाग नदी से पड़कर थाना ले आई है। ट्रैक्टर पर बालु अवैध या वैध इसकी जांच कर ही है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि बालु लदा एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। अभी इसकी जांच की जा रही है। ट्रैक्टर किसका है उसपर बालु किसने लादा इसकी गहनता से जांच की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर सीओ ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को पकड़कर थाना को सौंपा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...