चतरा, जून 3 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर पुलिस ने सोमवार को लंबे समय से फरार परोका गांव निवासी आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि राहुल पर 2023 में चोरी का मामला दर्ज था। वह 2023 से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी घर से की गई है। दूसरा वारंटी रामेश्वर साहू बकचुम्मा को भी जंगल के केस में फरार चल रहा था, उसे भी आज घर से गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...