चतरा, अगस्त 29 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव निवासी अजय सिंह और राजपूर थाना क्षेत्र के लारालुटूदाग गांव निवासी हेमराज भुइंया शामिल है। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि अजय सिंह पर राजपुर थाना कांड संख्या 15/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, वहीं हेमराज भुइंया राजपुर पर कांड संख्या 248/13 दर्ज है, ये पूर्व वारंटी है। दोनों आरोपी कई वर्षों से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी घर से की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...