चतरा, जून 7 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि। राजपुर के थाना प्रभारी संदीप कुमार वर्मा ने शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बीके प्लस टु उच्च विद्यालय सायल बगीचा व आर एन हाई स्कूल के समीप सड़कों पर आने जाने वाली बाइक व चारपहिया वाहनों की तलाशी ली गई। कागजात की भी जांच की, जो लोग बिना हेलमेट पहने पकड़े गये उनकी बाइक का चलान काटा गया। वर्मा ने वाहन मालिकों से मोटर वेकिल के नियमों का पालन करने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने वाहन चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि जो लोग बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते पकड़े जायेंगे उनपर करवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...