चतरा, अप्रैल 30 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि । राजपुर पुलिस ने बुधवार को एक 304 बी के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सुफल पासवान, पिता मोती पासवान, साकिन कादे थाना राजपुर पर पूर्व में दहेज उत्पीड़न के मामले में पत्नी हत्या का आरोप था। यह आरोप लड़की के मायके वालों ने लगाया था। जिसमें तीन लोगों को अभियुक्त बनाया गया। जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में ही हो चुकी है। बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह मामला दिसंबर 2023 में 304 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...