बक्सर, मई 26 -- पेज चार की लीड के साथ ------ कार्रवाई इंस्पेक्टर शंभू भगत को बनाया गया मुफस्सिल का थानेदार हटाए गए राजपुर के थानेदार, ज्ञानप्रकाश को मिली कमान बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अहियापुर कांड के तीसरे दिन आखिरकार राजपुर के थानेदार को लाइन क्लोज कर ही दिया गया। लगे हाथ मुफस्सिल के थानेदार को भी हटा दिया गया है। दोनों थानों में नये थानेदार तैनात किए गए हैं। बता दें कि अहियापुर कांड के बाद राजपुर के थानेदार संतोष कुमार पर मृतक के परिजनों ने काफी गंभीर आरोप लगाए थे। बावजूद दो दिनों तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। बात और है कि अहियापुर के चौकीदार को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया। इस मसले को लेकर पुलिस के बड़े अफसरों पर ऊंगली उठने लगी। लोगों के बीच जबर्दस्त तरीके से इसकी चर्चा होने लगी कि आखिर वह कौन-सी मजबूरी है, जो थानेदार के खिल...