भभुआ, मई 21 -- भगवानपुर। भगवानपुर पंचायत के राजपुर गांव के एक युवक की मौत करंट लगने से दिल्ली में बुधवार को हो गई। मृतक रंगा बिंद राजपुर निवासी भोरिक बिंद का पुत्र था। इसकी खबर पहुंचते ही परिजनों मे मातम पसर गया है। ग्रामीण बुचुन तिवारी ने बताया कि रंगा इंडियन गैस चूल्हा कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। कंपनी में बुधवार को उसे अचानक बिजली का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। गांव में इसकी सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया है। चैनपुर पुलिस ने वारंटी को पकड़ा चैनपुर। न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर चैनपुर थाने की पुलिस ने वारंटी को पकड़ा। गिरफ्तार वारंटी चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव निवासी अरमान खां है। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि अरमान के खिलाफ थाने से वारंट निर्गत हुआ था। छापेमारी के दौरान उसे पकड़कर मेडिकल जां...