गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- गाजियाबाद। राजपुरोहित महासंघ दिल्ली एनसीआर की वार्षिक साधारण सभा शास्त्री नगर स्थित राजपुरोहित भवन में हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु पूजन, आरती, हवन एवं भवन अवलोकन से किया गया। महासंघ के महासचिव जोर सिंह कानोडिया ने गत वर्ष की कार्यवाही एवं लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महासंघ की नींव रखने वाले संस्थापको ने समाजहित में अपने विचार एवं सुझाव रखे। अध्यक्ष कान सिंह गुरडाई ने सभी का शाल ओढ़कर स्वागत किया और समाज की एकता एवं प्रगति पर बल देते हुए संगठन के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह मादड़ी, सह सचिव पवन सिंह ढाबर तथा कार्यकारिणी सदस्य डूंगर सिंह किशनासर, जबर सिंह, बाबू सिंह सरवड़ी, सत्यनारायण सिंह किशनासर, स्वरूप सिंह, भागीरथ सिंह धीरदेसर एवं विजय सिंह कोलू उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्...