पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सहनी ने पार्टी का सदस्यता रथ चला गांव की ओर को लेकर पूर्णिया जिला के कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कोढ़ा एवं अमौर इत्यादि विधानसभा क्षेत्र में घूम कर सदस्य बनाया। सहनी ने कहा कि बिहार सरकार जनता का शोषण करने का काम कर रही है इसलिए आने वाले विधानसभा 2025 में इस सरकार को उखा[] फेंकना है।अगर राजपा की सरकार बनानी है तो पूरे बिहार में चौमुखी विकास करेंगे। मौके पर पूर्णिया जिला अध्यक्ष गुलशन कश्यप, मिथुन सहनी ,ओम प्रकाश चौहान , मनोज सहनी ,सिकंदर चौधरी निषाद , संतोष मालाकार, सोनू कुमार सिंह ,दिनेश राय , पिंकू पासवान,मोतीलाल शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मानिकचंद सहनी, श्रवण पासवान एवं रोहित तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।

हिंद...