मोतिहारी, अगस्त 12 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बनियापट्टी मोहल्ला राजन हत्याकांड में सोमवार को तीन और आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। इसके पूर्व हत्याकांड के मुख्य आरोपित राजा सिंह समेत चार अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है। वहीं एक आरोपी यश कुमार को नगर थाने की पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सरेंडर करने वालों में अमन कुमार, अनमोल कुमार व विशाल जायसवाल शामिल है। सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि हत्याकांड में नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी थी। जिसमें अब तक सात लोगों ने कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। वहीं एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। डीएसपी ने बताया कि सरेंडर करने वालो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। नामजद आरोपितों में एक आरोपित रवि कुमार अभी फरार है जिस पर पुलिस गिरफ्तारी ...