पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- बेरीनाग। नगर के राजकीय इंटर कॉलेज काण्डे-किरौली में शिक्षक-अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया। सोमवार को हुए बैठक में सर्वसहमति से शिक्षक अभिभावक संघ का अध्यक्ष राजन राम व विद्यालय प्रबंधन समिति का अध्यक्ष जगदीश राम को चुना गया। प्रधानाचार्य कमलेश पन्त ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य रोशनी देवी, प्रधान सुरेन्द्र कुमार, दिनेश महरा, गिरीश चन्द्र पन्त, चंदन आर्यन, धन सिंह, भावना कार्की, मीना देवी, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भण्डारी, राजेश पन्त, ललित मोहन, भोपाल राम, सुन्दर सिंह, बलबीर कार्की, केशव कोहली, गिरीश चन्द्र, त्रिलोचन पंत, प्रकाश जोशी, सुनील कुमार, अंजना जोशी, रीता चन्याल, पूजा राणा, निकिता महरा, मनमोहन मेहता मौजूद रहे...