नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर के चार राजनैतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन दलों ने विगत तीन वित्तीय वर्षों के वार्षिक लेखा परीक्षित खाते की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। साथ ही, चुनाव में प्रतिभाग भी नहीं किया। प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की भारतीय भाईचारा पार्टी, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी व राष्ट्रीय जनता पार्टी को नोटिस जारी किया गया है। सभी दलों को जवाब देने के लिए समय सीमा दी है। यदि दल समय पर जवाब नहीं देते हैं तो माना जाएगा कि इनके पास इस विषय में कोई अभ्यावेदन नहीं है। ऐसे में पार्टी को पंजीकृत राजनैतिक दलों की सूची से हटाए जाने के संबंध में प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...