हरिद्वार, दिसम्बर 11 -- बसंत भवन की चार दुकानों की प्रस्तावित नीलामी राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गई है। नगर निगम की ओर से 16 दिसंबर को प्रस्तावित नीलामी को अचानक स्थगित कर दिया गया है। भाजपा पार्षदों समेत कई लोगों ने नीलामी प्रक्रिया का विरोध किया था, जिसके चलते निगम प्रशासन पीछे हट गया। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि विरोध और आपत्तियों को देखते हुए बसंत भवन की दुकानों की नीलामी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आगे की प्रक्रिया पर पुनः विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा। लोगों का कहना है कि नीलामी को लेकर कई बिंदु स्पष्ट नहीं थे। जल्दबाजी और महंगे दामों में दुकानों को नीलाम करने पर आपत्ति जताई जा रही थी। इधर, दर्जाधारी ओमप्रकाश जमदग्नि ने इसी मामले को लेकर पुराने दुकानदारों के साथ मेयर प्रतिनिधि सुभाष जैसल के साथ बैठक की थ...