गुड़गांव, फरवरी 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। निकाय चुनावों के चलते लागू आदर्श आचार संहिता की पालना में टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसके तहत टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगने वाले राजनीतिक होर्डिंग, बैनर व पंपलेट आदि को हटाया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न वाहनों के माध्यम से किए जा रहे प्रचार व प्रचार सामग्री पर भी कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त एवं एमसीसी नोडल अधिकारी डा. बलप्रीत सिंह खुद निगरानी रख रहे हैं और टीमों को लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। डा. सिंह के अनुसार क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की कड़ाई से पालना सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके तहत उन्होंने एनफोर्समेंट टीमों के इंचार्जों को निर्देश दिए हैं कि वह अपनी कार्रवाई लगातार जारी रखें। अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो उसके ...