गिरडीह, अप्रैल 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को कहा कि भाजपा और बाबूलाल मरांडी राजनैतिक स्तर गिरा दिया है। बाबूलाल निम्न स्तर की बात कर रहे हैं, जो अब खराब लग रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा पर बाबूलाल द्वारा सवाल उठाने पर डॉ. इरफान ने कहा कि झारखंड हमारा है। इसे गुरुजी शिबू सोरेन और फुरकान अंसारी ने लड़ कर लिया है और वो डिटेक्ट करेंगे। मुख्यमंत्री कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं वह डिटेक्ट करेंगे। मुख्यमंत्री जहां गए हैं, वह हाइटेक सिटी है और वे वहां की नई चीजों को यहां लाना चाहते हैं। जब मुख्यमंत्री जा रहे थे तब हम उनसे मिलने गए थे। कई बातें भी हुई। कहा कि प्रदेश के लिए क्या करना है़, क्या अवसर है? निवेश से लेकर रोजगार मुहैया कराना इन सभी पर बातें हुई। कहा कि भाजपा ने अप...