भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नगर निगम की ओर से राजनीतिक बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटाने की कवायद बुधवार को भी जारी रही। शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि इस काम के लिए एक डेडिकेटेड टीम लगायी गयी है। टीम को एक ट्रैक्टर भी मुहैया कराया गया है। होर्डिंग, बैनर व पोस्टर को उतारने के बाद उसे जब्त कर ट्रैक्टरों पर लोड कर नगर निगम कार्यालय में जमा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को लेकर अब जेसीबी की सभी सहायता ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...