सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- डुमरियागंज। कस्बे के बैदौला स्थित पीस पार्टी कार्यालय पर रविवार को हुई बैठक में युवाओं ने सामाजिक और राजनीतिक बदलाव को लेकर चर्चा की। राष्ट्रीय सचिव रियाज अहमद खान ने युवाओं से आह्वान किया कि बदलाव कदम से कदम मिलाकर ही संभव है। युवाओं से पार्टी से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के युवा ऊर्जा और सोच दोनों में सक्षम हैं, बस आवश्यकता है सही मंच से जुड़ने की। पीस पार्टी युवाओं के हक और सम्मान की आवाज बनकर समाज में सक्रिय हो रही है। इस दौरान नियामतुल्लाह, मोहम्मद असलम, अशफाक, इशहाक, इम्तियाज आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...