समस्तीपुर, जुलाई 5 -- हसनपुर। विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई। 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रोसड़ा कंचन कुमारी झा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव आयोग के इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता के लिए सहयोग का आग्रह किया। पदाधिकारी ने संबंधित राजनीतिक दलों को उनके बीएलए के माध्यम से मतदान केंद्र के बीएलओ को अपेक्षित सहयोग किए जाने को कहा। साथ ही विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की सूचना को ले उनके स्तर से भी मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई। मौके पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर मनोज कुमार, शंभू प्रसाद, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में जदयू के गरीब मालाकार...