अमरोहा, अप्रैल 14 -- राजनीतिक दलों ने भी जयंती पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर को नमन किया। विचार गोष्ठियों में बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प वक्ताओं ने सभी को दिलाया। सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर बाबा साहेब के चित्र पर मालार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। जिला महामंत्री पूरन सिंह सैनी व पूर्व जिलाध्यक्ष डा. ऋषिपाल नागर ने कहा कि बाबा साहेब ने दलित, पिछड़ा एवं असहाय वर्ग के लोगों को जागृत किया। संगठित रहने, शिक्षित बनने व संघर्ष करने का आह्वान किया। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल, चंद्रभान भाटी, डा. सोरन सिंह, उपेंद्र शर्मा, ललित चौधरी, तेजेंद्र सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं सपा जिला कार्यालय पर भी बाबा साहेब की जयंती पर महिला सभा जिलाध्यक्षा नूर सबा की अध्यक...